PATNA: इस वक्त की बड़ी खबर बिहार की राजनीतिक गलियारे से है जहां बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करने के बाद बड़ा फैसला लिया है और अब जीतन राम मांझी एनडीए के साथ हैं।
बीते दिनों पूर्व मुख्यमंत्री के पुत्र ने नीतीश कैबिनेट से इस्तीफा दिया था। जिसके बाद चर्चाएं तेज थी कि जीतन राम मांझी एनडीए में शामिल हो सकते हैं। राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दौरान मांझी के पुत्र संतोष कुमार सुमन ने बताया था कि दिल्ली जाने के बाद तमाम नेताओं से मुलाकात होगी। उसके बाद यह फैसला होगा कि हम क्या करेंगे लेकिन आज 45 मिनट तक देश के गृह मंत्री अमित शाह से हुई मुलाकात के बाद पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने यह बड़ा फैसला लिया है कि हम अब एनडीए के साथ रहेंगे।
महागठबंधन से अलग होने के बाद जीतन राम मांझी ने यह आरोप लगाया था कि नीतीश कुमार की ओर से हमारी पार्टी पर विलय का दबाव बनाया जा रहा था और जी को लेकर हमने नीतीश कैबिनेट से दूरी बनाई है।
वहीं राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद जीतन राम मांझी ने महागठबंधन से भी समर्थन वापस ले लिया था और उसके बाद वह दिल्ली दौरे पर थे। दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद जीतन राम मांझी ने बड़ा फैसला ले लिया है। अब वह एनडीए गठबंधन के साथ हैं यानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नैया को पार लगाएंगे।
पटना से संजय कुमार की रिपोर्ट