PATNA: हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (से०) के संस्थापक संरक्षक बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार सरकार में अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन की गरिमामय उपस्थिति में मुंगेर प्रमंडल में 23 अप्रैल गरीब संपर्क यात्रा सह गरीब जगाओ सम्मेलन 29 अप्रैल तक पार्टी का यह कार्यक्रम चलेगा।
पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव राजेश पांडेय, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सिकंदरा विधायक प्रफुल्ल मांझी, विधायक डॉ० अनिल कुमार, विधायिका ज्योति मांझी, बिहार संगठन प्रभारी राजन सिद्दीकी एवं पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के गरिमामई उपस्थिति में मुंगेर प्रमंडल में 23 अप्रैल से शुरू होने वाली कार्यक्रम शेखपुरा, जमुई, लखीसराय, मुंगेर, भागलपुर, बेगूसराय और मुंगेर प्रमंडल का समापन खगड़िया में होना है।
कार्यक्रम को लेकर पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव राजेश पांडेय एवं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह सिकंदरा विधायक प्रफुल्ल मांझी ने कार्यक्रम को लेकर जिलेवार प्रवेक्षकों एवं कार्यक्रम प्रभारियों की सूची जारी की। प्रवेक्षकों एवं कार्यक्रम प्रभारियों द्वारा कार्यक्रम को लेकर क्षेत्र में प्रचार प्रसार का कार्यक्रम चलाई जा रही है।
जिसको लेकर लोगों के बीच काफी उत्साह देखने को मिल रहा है । अपने अपने क्षेत्र में कार्यक्रम को लेकर पदाधिकारियों द्वारा अपने-अपने जिलों में गरीब संपर्क यात्रा कार्यक्रम को लेकर पूरी जोर-शोर से तैयारी चल रही है। यह जानकारी पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी श्रवण कुमार ने दी।
पटना से कुमार गौतम की रिपोर्ट