PATNA : राजधानी पटना में कल पासी समाज के लोगों का जबरदस्त विरोध प्रदर्शन देखने के लिए मिला. पासी समाज के लोगों ने ताड़ी खुलवाने की मांग की और इसी मांग को लेकर सड़क पर उतरकर जमकर प्रदर्शन किया था. उनके ऊपर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज भी किया गया था. वहीं, अब यह मामला बिहार की सियासत में गरमाता जा रहा है. दरअसल, इस मुद्दे को लेकर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने बड़ा बयान दे दिया है.
यह भी कह सकते हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट पर सवाल खड़ा कर दिया है. मांझी ने कहा कि, हम लगातार इस मामले पर बोलते आए हैं और एक ही बात को बार-बार बोलना उचित नहीं होता. मैं यह कहता हूं कि नीतीश कुमार जो मन में बात ठान लेते हैं उसको करने पर उतारू हो जाते हैं और करके दिखलाना चाहते हैं और इसी प्रक्रिया में यह समस्या झूल रही है.
साथ ही कहा कि, मेरा व्यक्तिगत विचार है कि ताड़ी बंद करने का कोई सवाल नहीं उठना चाहिए क्योंकि ताड़ी एक नेचुरल जूस है और इसको शराब की कैटेगरी में रखना ही नहीं चाहिए. इससे लाखों लोगों का व्यापार और रोजगार जुड़ा हुआ है. ना सिर्फ पासी बल्कि और भी गरीब तबके के लोग होते हैं जो ताड़ी के पेशे से जुड़ कर काम करते हैं. इससे लॉ एंड ऑर्डर नहीं बिगड़ता है, यह हमारा व्यक्तिगत नजरिया है.
कहा कि, गठबंधन और पार्टी का क्या नजरिया है वह आप लोग देख रहे हैं. हमारा यह कहना है कि ताड़ी बंद करना उचित नहीं है. बता दें कि, बिहार में शराबबंदी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट है. इसे लेकर वे लगातार लोगों को जागरूक करने में जुटे हुए हैं. कई कार्यक्रम के जरिये लोगों से शराब का सेवन नहीं करने की अपील कर रहे हैं. लेकिन, मांझी के इस बयान के बाद सियासत में फिर से उबाल आ गया है.
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट