PATNA : 5 दिसंबर को कुढ़नी विधानसभा का उपचुनाव होना है, जिसको लेकर बिहार की राजनीति गरमाई हुई है. बीजेपी और महागठबंधन के तरफ से उपचुनाव को जीतने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाया जा रहा है. वहीं, आज उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव खुद कुढ़नी में प्रचार-प्रसार के लिए निकल गए हैं. वहीं, अब बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कुढ़नी सीट पर हर हाल में जीत को लेकर बड़ा दावा कर दिया है.
दरअसल, आज जीतन राम मांझी भी कुढ़नी में चुनाव प्रचार के लिए पहुंच रहे है. इससे पहले उन्होंने जीत को लेकर दावा किया कि, हर हाल में कुढ़नी सीट हम जीतने वाले हैं. कुढ़नी जाकर प्रचार-प्रसार करना तो सिर्फ एक औचारिकता को निभा रहे हैं. साथ ही कहा कि, कुढ़नी सीट राजद की सीट थी. राजद ने उदारतावश यह सीट जदयू को दे दी तो अब यह जदयू के लिए प्रतिष्ठा का सवाल है कि कैसे चुनाव जीते.
इस दौरान उन्होंने कुढ़नी सीट को लेकर फाइनल रिजल्ट बता दिया. वहीं, बीजेपी को लेकर कहा कि, चुनाव के बाद रिजल्ट सबके सामने रहेगा. किसी के बोलने से कुछ नहीं होता है. हम कुढ़नी सीट जीत रहे हैं. बता दें कि, आज हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और राजद के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी कुढ़नी में अपना दम-खम दिखाएंगे और लोगों से वोट की अपील करेंगे.
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट