PATNA: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को पुत्री रत्न प्राप्ति पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री हम के संस्थापक संरक्षक जीतन राम मांझी ने बधाई दी है। जीतनराम मांझी ने कहा कि सौभाग्यशाली वह होते हैं, जिसके घर में पुत्री होती है ।
हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार सरकार में मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन एवं पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव राजेश पांडेय ने भी बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को पुत्री रत्न प्राप्ति पर पूरे परिवार को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि घर में आए नन्हे मेहमान को हमारी ढ़ेर सारी शुभकामनाएं।
आपको बता दें कि बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव आज पापा बन गए । लालू-राबड़ी परिवार में लक्ष्मी के आने से खुशी की लहर है। लालू प्रसाद दादा और राबड़ी देवी के दादी बनते ही तेजस्वी यादव की बहनों ने भी फोटो शेयर करते हुए भतीजी के आगमन पर खुशी का इजहार किया है।
पटना से कुमार गौतम की रिपोर्ट।