नई दिल्ली : रिलायंस जियो से वोडाफोन, एयरटेल और बीएसएनएल तक, सभी टेलिकॉम कंपनियों ने अपने ग्राहकों को तोहफा दिया है. इन कंपनियों ने अपने प्रीपेड प्लान्स की वैलिडिटी को बढ़ा दिया है. यह फैसला ऐसे ग्राहकों को ध्यान में रखकर लिया गया है जो लॉकडाउन के दौरान अपने मोबाइल नंबर को रिचार्ज नहीं करा पा रहे. तो आइए जानते हैं किस कंपनी ने दिया है क्या तोहफा
Vodafone-Idea का तोहफा
वोडाफोन आइडिया ने तीन मई तक प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी बढ़ा दी है. यानी जिन यूजर्स के प्लान की वैलिडिटी खत्म हो गई थी, उन्हें तीन मई तक इनकमिंग कॉल्स की सुविधा मिलती रहेगी. कंपनी ने यह सुविधा कम आय वाले यूजर्स को दी है.
Airtel का तोहफा
ठीक वोडाफोन की तरह एयरटेल ने भी अपने प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी को तीन मई तक बढ़ाया है. एयरटेल की इस सुविधा का लाभ भी सिर्फ कम आय वाले यूजर्स को ही मिलेगा. ऐसे सभी यूजर्स को तीन मई तक इनकमिंग कॉल्स की सुविधा मिलती रहेगी.
Reliance Jio का तोहफा
वोडाफोन और एयरटेल की तरह रिलायंस जियो ने भी अपने सभी यूजर्स के लिए इनकमिंग कॉल्स की सुविधा बढ़ा दी है. हालांकि कंपनी ने यह नहीं बताया कि यह सुविधा कब तक मिलेगी. इसके अलावा जियो ने यह भी साफ किया है कि कंपनी के इस ऑफर का लाभ निम्न और उच्च दोनों आय वर्ग के लोगों को मिलेगा.
BSNL का तोहफा
जहां बाकी कंपनियां तीन मई तक वैलिडिटी एक्सटेंड कर रही हैं, वहीं BSNL ने प्रीपेड प्लान्स की वैलिडिटी को पांच मई 2020 तक बढ़ाने का फैसला किया है. साथ ही कंपनी ने एक रिचार्ज हेल्पलाइन नंबर की भी शुरुआत की है. टोल-फ्री नंबर 5670099 पर कॉल कर यूजर घर बैठे अपने बीएसएनएल के प्रीपेड नंबर को रिचार्ज करा सकेंगे.