झारखंड में कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा। मंगलवार को एक बार फिर झारखंड में कोरोना के 3 और मरीज मिले हैं। सोमवार को भी देर शाम रिम्स में हुई जांच में पांच नए मरीजों की पुष्टि हुई। इसके साथ ही पिछले 24 घंटों में राज्य में 8 नए मरीज मिलने से खलबली मच गई है। अबतक कुल 27 करोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इनमें दो कोरोना मरीजों की मौत हो गई है। कोरोना के हॉट स्पॉट बनते जा रहे रांची के हिंदपीढ़ी में आज फिर दो नए मामले सामने आए। जबकि एक मामला सिमडेगा से संक्रमण का मिला है। सोमवार को हिंदपीढ़ी से तीन तथा बोकारो में एक नए मरीज मिले हैं। इसी तरह, गिरिडीह में भी एक नया मरीज मिला है। स्वास्थ्य सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी ने इसकी पुष्टि की है।

हिंदपीढ़ी में तीन अन्य युवकों में संक्रमण मिला है। तीनों 35 से 45 वर्ष आयुवर्ग के हैं। बताया जाता है कि इसमें 35 वर्षीय युवक हिंदपीढ़ी के उस मरीज के संपर्क में आया था, जिसकी मौत तीन दिन पूर्व हो गई थी। वहीं, गिरिडीह की 55 वर्षीय महिला में संक्रमण पाया गया। यह उस मरीज की मां है, जिसका इलाज कोडरमा में चल रहा है। बोकारो का 27 वर्षीय नया मरीज गोमिया स्थित साड़म का निवासी है, जहां पहले ही कई मरीज मिल चुके हैं तथा जिनमें एक की मौत भी हो गई है।-
