RANCHI: झारखंड में जल्द ही अस्पतालों में होंगे डायनमिक कियोस्क। अस्पतालों में बीमारी का इलाज कौन करेगा, डॉक्टर कहां बैठेंगे, उनकी टाइमिंग क्या होगी जैसी तमाम बातों की जानकारी अस्पताल में लगे कियोस्क के माध्यम से मिल जाएगी । पहले चरण में 100 डायनमिक कियोस्क की खरीदारी की जाएगी। इस कियोस्क की मदद से महज 20 सेकेंड में किसी भी तरह की सुविधा ली जा सकती है।
तीन मेडिकल और 20 सदर अस्पताल में होगी सुविधा
डायनमिक कियोस्क के माध्यम से मरीजों और उनके परिजनों को सुविधा देने की शुरुआत पहले चरण में तीन मेडिकल कॉलेज और 20 सदर अस्पताल के साथ की जाएगी। पहले चरण में पलामू, हजारीबाग तथा दुमका के मेडिकल कालेजों तथा 20 जिलों के सदर अस्पतालों में चार-चार कियोस्क लगाए जाएंगे। यह ट्रायल रन के तौर पर होगा। इन जगहों पर डायनमिक कियोस्क की सफलता को देखने के साथ बाकि अस्पतालों में भी इसे लगाया जाएगा। यह सुविधा सभी सरकारी अस्पतालों में देखने को मिलेगी।
कियोस्क से इनकी मिलेगी जानकारी
अस्पताल में उपलब्ध चिकित्सक
उनका एक्सपर्टिज
ओपीडी तथा इनडोर में उपलब्ध सेवा
ओपीडी की टाइमिंग
वार्ड का लोकेशन
टच स्क्रीन वाला होगा कियोस्क
23 सदर और मेडिकल कॉलेजों में लगने वाला कियोस्क टच स्क्रीन वाला होगा। इसी की मदद से कई तरह के काम मरीज या उसके परिजन कर सकेंगे। अस्पतालों के काउंटर पर उन्हें लंबी लाइनें नहीं लगानी होगी। इसी डायनमिक कियोस्क अस्पताल में उपलब्ध सभी सेवाओं, यहां तक कि वहां उपलब्ध ठीकों तथा टीकाकरण के समय की जानकारी ली जा सकेगी। चिकित्सकों और अन्य स्टाफ का भी ब्योरा भी मिलेगा। यह मशीन लेटेस्ट तकनीक पर काम करने वाला होगा। इसमें अस्पताल की सुविधा के साथ-साथ अस्पताल के बारे में फीडबैक देने तथा शिकायतें दर्ज करने का भी विकल्प होगा।
रांची से तन्य खंडेलवाल की रिपोर्ट