द एचडी न्यूज डेस्क : झारखंड में दुमका और बेरमो विधानसभा उपचुनाव को लेकर वोटिंग जारी है. सुबह सात बजे से मतदान हो रहा है. कोरोना गाइडलाइंस का पालन कर वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. बेरमो में 3,12,507 मतदाता हैं. 16 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, वहीं दुमका में 2,50,720 वोटर हैं और 12 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. दुमका में शाम पांच बजे तक और बेरमो में शाम चार बजे तक मतदान होंगे. 10 नंवबर को मतगणना होगी.
वोटिंग का उत्साह
दुमका विधानसभा उपचुनाव को लेकर हर वर्ग में उत्साह है. वोटिंग को लेकर बुजुर्गों में भी उत्साह है.

वर्ष से अधिक आयु वाले वोटरों के लिए विशेष सुविधा
बेरमो विधानसभा उपचुनाव में मतदान के लिए 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता एवं दिव्यांगजनों के लिए विशेष सुविधा उपलब्ध करायी गई है.
बेरमो सीट से 16 प्रत्याशी
बेरमो विधानसभा क्षेत्र में 312507 मतदाता हैं. महिला मतदाता 148017, पुरुष मतदाता 164194, 1 ट्रांसजेंडर एवं 295 सर्विस वोटर हैं. दिव्यांग मतदाता 4887 हैं. बुजुर्ग 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता 2620 हैं. कुल 468 मतदान केंद्र हैं. 100 अतिसंवेदनशील बूथ, 255 संवेदनशील एवं सामान्य 113 बूथ हैं. मॉडल बूथों की संख्या 31 है. कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल व बीजेपी प्रत्याशी योगेश्वर महतो बाटुल समेत 16 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.