JHARKHAND : झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दौरान गुरुवार को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, जल संसाधन विभाग और पर्यटन कला एवं संस्कृति के बजट अनुदान पर सदन में चर्चा होगी। इसके साथ ही प्रश्नकाल से सदन की कार्यवाही की शुरुआत होगी। मगर विपक्ष के रुख से स्पष्ट है कि ,एक बार फिर विधानसभा की कार्यवाही हंगामेदार होगी।
इससे पहले बता दें कि, बुधवार को भी सदन की कार्यवाही काफी हंगामेदार रही है। ऐसे में बजट सत्र के 9वें दिन बिना चर्चा किए ही ग्रामीण विकास विभाग की अनुदान मांगों को मंजूरी मिल गई. बता दें कि ,नवें दिन बीजेपी विधायकों का प्रिंटेड टी शर्ट पहनकर आने की वजह से भी सदन का माहौल गरमाया रहा है। इस गहमागहमी में बीजेपी विधायक और पू्र्व मंत्री नीलकंठ सिंह को बोलने का मौका नहीं मिल सका।
जिससे बीजेपी विधायकों ने नाराजगी जाहिर की। वहीं लंच के बाद सदन की कार्यवाही दो बार स्थगित करनी पड़ी. बाद में बीजेपी विधायकों ने सदन से वाक आउट कर दिया. वहीं नियोजन नीति पर मुख्यमंत्री के मंतव्य की भी विपक्ष ने मांग की है।
झारखंड से गौरी रानी की रिपोर्ट