रांची : राजद सुप्रीमो लालू यादव ने झारखंड प्रदेश राजद की पूरी कमेटी भंग कर दी है. जारी अधिसूचना में कहा गया है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के निर्णय के अनुसार, राजद के प्रदेश संगठन सहित सभी प्रकोष्ठों को तत्काल प्रभाव से भंग किया जाता है. अब पार्टी के नेतृत्व की ओर से झारखंड में जल्द ही नए प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा होगी. पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी की ओर से यह अधिसूचना जारी हुई है.
सूत्रों के मुताबिक, झारखंड प्रदेश राजद में आंतरिक कलह सतह पर आने और प्रदेश प्रवक्त समेत अन्य नेताओं को पार्टी से हटाए जाने के बाद से ही पार्टी में विवाद शुरू हो गया था. बता दें कि झारखंड के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने प्रदेश प्रवक्ता डॉ. मनोज कुमार समेत चार अन्य नेताओं को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया था. हालांकि, राष्ट्रीय अध्यक्ष की अनुमति से निष्कासन के कुछ घंटे बाद ही डॉ मनोज कुमार को दोबारा पार्टी प्रवक्ता बना दिया गया.
इसके अलावा झारखंड राजद प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह के अलावा सुभाष यादव व रंजन कुमार के खिलाफ भी पार्टी के अन्य लाेग गोलबंद हो गये थे. इधर, संभावना यह भी जताई जा रही है कि पार्टी के आंतरिक विवाद को खत्म करने के लिए ही झारखंड प्रदेश राजद के सभी प्रकोष्ठों को भंग किया गया है. इसके बाद नए सिरे से प्रदेश संगठन के गठन की तैयारी होगी.
गौरी रानी की रिपोर्ट