रांची : झारखंड राज्य उत्पादक सहकारी महासंघ की प्रख्यात ब्रांड मेधा द्वारा ग्राहकों के लिए फिर से भव्य प्रतियोगिता ‘मेधा दही खाओ- इनाम पाओ की घोषणा की गई है. इस योजना के अंतर्गत प्रतिभागियों को निर्धारित समय के अंदर दही खाने का मौका दिया जाएगा और जो प्रतिभागी निर्धारित समय में सबसे अधिक दही खा सकेगा उसे प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे. इसकी जानकारी देते हुए महासंघ के प्रबंध निदेशक ने बताया कि प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य ग्राहकों में सहकारी डेयरियों द्वारा प्रदान किए जा रहे स्वच्छ और सेहतमंद उत्पादों का अधिक मात्रा में उपयोग करने के लिए जागरूकता फैलाना है.
गौरी रानी की रिपोर्ट