सोमवार को रोज की तरह झारखण्ड सोशल वेलफेयर फाउंडेशन वैसे लोग जो कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन में फसे हुए है उन गरीब और जरूरमंद लोगो को जो अपनी भोजन तलाश नहीं कर पा रहे हैं। उनको झारखण्ड सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के तरफ से हमारी रांची के कई शहरों में घूम घूम कर भोजन मुहिया कराया जा रहा है। झारखण्ड सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के लोगों का कहना है कि हमारे संस्था के लोग दिए गए निर्देशानुसार शोसल डिस्टेंस को मेंटेन करने के साथ , फेस मक्स और साफ़ सफाई को मेंटेन करते हुए प्रतिदिन कई लोगो को भोजन की व्यवस्था कर रहे हैं।

आज सिंह मोड़, बिरसा चौक, विधान सभा, हिनू चौक, डोरंडा , रांची स्टेशन, खादगड़ा बस स्टैंड , पहाड़ी मंदिर रातू रोड आदि सभी जगह घूम घूम कर लोगो को खाना की पूर्ति की। इस कार्य में हमारी संस्थान के सभी मेंबर शामिल है .

रांची से गौरी रानी की रिपोर्ट