द एचडी न्यूज डेस्क : कोरोना काल में राज्यसभा चुनाव का बिगुल बजा तो सियासी पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया. विधायकों की जोड़ तोड़, पार्टियों के बीच शह और मात का खेल चलता रहा. अब बारी चुनाव की है. आज आठ राज्यों में राज्यसभा की 19 सीटों के लिए चुनाव होने जा रहा है. कांग्रेस और बीजेपी के कई बड़े नेताओं के चेहरे दांव पर लगे हैं.
शुक्रवार को झारखंड विधानसभा में राज्यसभा का चुनाव शुरू हुआ. चुनाव से पूर्व भाजपा के सभी विधायक एक साथ दो बस से सरल बिरला स्कूल से सीधे विधानसभा पहुंचे. जहां एनडीए ने दावा किया कि उनके उम्मीदवार प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश की जीत तय है.
बीजेपी विधायक अमर कुमार बाउरी ने कहा कि दीपक प्रकाश को पार्टी का 26, एक सरयू राय, एक अमित यादव और आजसू के दो वोट मिलना तय है. सत्ता पक्ष की तरफ से भी उन्हें दो वोट मिलने वाले हैं. लिहाजा दीपक प्रकाश को 32 वोट मिलने वाले हैं.
इस बार का समीकरण अलग है. जेएमएम के उम्मीदवार शिबू सोरेन की जीत तय है. जेएमएम के पास अपने 29 वोट हैं. जो शिबू सोरेन को जीत दिलाने के लिए काफी हैं.
वहीं आजसू के वोट की मदद से बीजेपी उम्मीदवार दीपक प्रकाश की भी जीत तय मानी जा रही है. इन तमाम समीकरणों के बीच कांग्रेस के उम्मीदवार शहजाद अनवर के जीत पर संसय बना हुआ है. फिलहाल राज्यसभा के मतदान शुरू हो चुका है और शाम सात बजे तक चुनाव का नतीजा आ जाएगा.
गौरी रानी की रिपोर्ट