गौरी रानी की रिपोर्ट
बढ़ती महंगाई को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव ने बरियातू स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा किं मूल्यवृद्धि रोकना केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है लेकिन इस दिशा में कोई काम नहीं हो रहा है । पेट्रोल-डीजल की कीमतें पिछले 70 वर्षों में बराबर हो गई ,पिछले 20 दिनों के अंदर गैस सिलेंडर की कीमतों में ₹100 का वृद्धि करके केंद्र की सरकार ने अपना जन विरोधी चेहरा एक बार फिर से उजागर किया है।उन्होंने कहा कोरोना काल में पूरी दुनिया में कच्चे तेल की कीमतें ₹10 के नीचे तक चली गई थी, वहीं भारत जैसे विकासशील देश में डीजल और पेट्रोल की कीमतें बराबर हो गई। एक तरफ किसान पूरे देश में आंदोलनरत हैं, किसानों में फूट डालने की कोशिश हो रही है, किसान सड़कों पर उतर कर घर परिवार से दूर संघर्ष कर रहे हैं और सबको मालूम है कि डीजल की सबसे ज्यादा आवश्यकता किसानों को होती है।केन्द्र सरकार द्वारा किसानों के ऊपर दो तरफा मार हो रही है। कोरोना महामारी में एक तरफ जहां लोगों की आमदनी बिल्कुल शून्य हो चुकी है, दूसरे देशों में उपभोक्ताओं को वहां की सरकार नगद पैसा दिया जा रहा है वही हमारे देश में गैस की कीमतें बढ़ाकर हर घर को उन्हें परेशान किया जा रहा है ।
कोरोनावायरस संकट में महंगाई बढ़ रही है, आमदनी नहीं के बराबर है,धंधा व्यापार ठप पड़े हुए हैं, ऐसे में मूल्यवृद्धि एक चिंता का विषय है ।प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डा रामेश्वर उराँव ने कहा संगठन केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों की कड़ी शब्दों में निंदा करती है, आलोचना करती है। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि किसान विरोधी एवं जन विरोधी सरकार के खिलाफ जनता के हितों में आंदोलन करने के लिए सड़कों पर उतरकर आंदोलन करें। एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा किसानों को लेकर भाजपा का दिया जा रहा धरना पूरी तरह से छलावा है। उन्होंने कहा कि आज राज्य में भाजपा विपक्ष में है, उनकी जिम्मेदारी है कि वह मुद्दों को जरूर रखें, लेकिन जो लो मुद्दे सामने ला रहे हैं वह सच्चाई से परे है। 16 साल बीजेपी का शासन रहा हैं, भाजपा अपने आंकड़ों को देखें तो पता चल जाएगा कि कानून व्यवस्था की स्थिति क्या रही है, लोगों को सामाजिक तौर पर जागरूक करने की जरूरत है, बीजेपी को जिम्मेदारी के साथ आगे आना चाहिए। जहां तक किसानों की बात है बीजेपी को कोई अधिकार नहीं है किसानों के लिए आन्दोलन करने की। आज पूरा देश देख रहा है औद्योगिक घरानों के इशारे तीन काले कानून बनाए गए हैं ,देश सब कुछ देख रहा है, घड़ियाली आंसू बहाना बंद करे भारतीय जनता पार्टी।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे,लाल किशोर नाथ शाहदेव एवं डा राजेश गुप्ता छोटू भी उपस्थित थे। प्रवक्ताओं ने कहा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के नेतृत्व में गैस सिलेंडर के बढ़ते हुए दाम एवं महंगाई को लेकर पूरे राज्य में आंदोलन की व्यापक तैयारी एवं रणनीति बनाई जा रही है।