रांची : झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर उरांव, विधायक दल नेता आलमगीर आलम, झारखंड सरकार में मंत्री बादल पत्रलेख, बन्ना गुप्ता, विधायक प्रदीप यादव, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे, लाल किशोर नाथ शाहदेव, डॉक्टर राजेश गुप्ता छोटू, रोहित प्रियदर्शी उरांव देश के दिग्गज नेता, कांग्रेस के प्रमुख स्तंभ, सांसद व अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष अहमद पटेल के निधन पर गहरा दुख एवं संवेदना प्रकट किया है.
डॉक्टरों की सलाह पर कोरोना संक्रमण के उपरांत स्वास्थ्य लाभ ले रहे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर उरांव के बरियातू स्थित आवास पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें कम संख्या में लोग उपस्थित होकर अपने दिवंगत नेता को श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इस अवसर पर कांग्रेस नेताओं ने अहमद पटेल के चित्र पर माल्यार्पण की, पुष्पांजलि अर्पित किया एवं दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी.
डॉ. रामेश्वर उरांव ने पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद अहमद पटेल के निधन पर शोक व्यक्त की. उन्होंने कहा कि उनके निधन से पूरे देश के लिए अपूरणीय क्षति है. उरांव ने कहा कि पटेल साहब के असामयिक निधन के बारे में सुनकर मन दुखित एवं व्यथित है. इस चुनौतीपूर्ण मुश्किल घड़ी में देश और कांग्रेस पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है. मेरी गहरी संवेदना उनके परिजनों शुभचिंतकों और देशभर के लाखों-करोड़ों कार्यकर्ताओं के साथ है.
डॉ. उरांव ने कहा कि करीब पांच दशक तक कांग्रेस संगठन में सक्रिय अहमद पटेल ने संगठन की मजबूती के लिए जो काम किया, उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता. उनकी संगठनात्मक क्षमता, समाज सेवा के प्रति उनकी निष्ठा और कर्त्तव्य के प्रति ईमानदारी के कारण सभी उनका सम्मान करते थे. उन्होंने कहा कि जब मैं लोकसभा का सदस्य था और मंत्री था तब उनसे नज़दीकियां बढ़ीं. मुझे याद है कि 3:00 बजे रात में अहमद पटेल जी का फोन आया और उन्होंने कहा आप को मंत्री पद की शपथ लेना है और मैंने देखा पूरे यूपीए सरकार की सफलता में उनका सबसे बड़ा योगदान था.
राज्य सरकार में मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा अहमद पटेल कांग्रेस पार्टी के संकटमोचक, हर राजनीतिक मर्ज की दवा थे. मृदुभाषी, व्यवहार कुशल और सदैव मुस्कुराते रहने वाले महान शख्सियत का निधन देश का एवं कांग्रेस पार्टी की बड़ी क्षति हुई है. जिसकी कमी आने वाले दिनों में पूरी नहीं की जा सकती. बादल पत्रलेख ने कहा यूपीए-1और यूपीए-2 के दौरान प्रधानमंत्री के साथ एक सलाहकार के रूप में एक बड़े रणनीतिकार और देश को विकास के रास्ते पर आगे ले चलने में उनकी महत्वपूर्ण भागीदारी के लिए हमेशा याद की जाती रहेगी.
विधायक प्रदीप यादव ने अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि पटेल का निधन पार्टी के लिए तो अपूरणीय क्षति है ही, देश के लिए भी अपूर्ण क्षति है. कांग्रेस पार्टी के अंदर उनकी कार्यशैली सबसे महत्वपूर्ण मानी जाती थी, देश ने एक बड़े राजनीतिक को खोया है तो पार्टी ने अपना अभिभावक.
पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे ने कहा आज एक दुखद दिन है. हर मुश्किल घड़ी में पार्टी के साथ खड़े रहे और पार्टी के खेवनहार बने रहे. अहमद पटेल के निधन से देश भर के लाखों करोड़ों कार्यकर्ता दुखी हैं. जिन्हें हर छोटा-बड़ा दोस्त, साथी और आलोचक भी एक ही नाम से सम्मान देते थे. जिन्होंने सदा, निष्ठा व कर्तव्य परायणता से जिम्मेदारी निभाया. पार्टी को ही परिवार माना. जिन्होंने राजनीतिक लकीरों से ऊपर उठकर दिलों में जगह बनाई. ऐसे महान शख्सियत को बारंबार प्रणाम है. आलोक कुमार दूबे ने अपनी पुरानी यादों का जिक्र करते हुए बताया कि जब वे एनएसयूआई में सक्रिय थे, तो तत्कालीन महासचिव और एनएसयूआई तथा युवा कांग्रेस के प्रभारी के रूप में अहमद पटेल का संगठन विस्तार को लगातार मार्गदर्शन मिलता रहा. दिल्ली जाने पर अक्सर उनसे मुलाकात होती थी और हर बार वे हौसला बढ़ाने का काम किया करते थे.
पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता लाल किशोर नाथ शाहदेव ने कहा कि अहमद पटेल साहब नहीं रहे. वे कांग्रेस पार्टी के संकट मोचक, हर राजनैतिक मर्ज़ की दवा वे थे. मृदुभाषी, व्यवहार कुशल और सदैव मुस्कुराते रहने वाले अहमद भाई अमर रहे. प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. राजेश गुप्ता छोटू ने कहा कि अहमद पटेल संगठन के कार्यकर्त्ताओं के दिलों पर राज करते थे. उन्होंने राजनीति में किसी का कद छोटा किए, बिना एक लंबी लकीर खींची, जिसे मिटा पाना संभव नहीं हैं.
गौरी रानी की रिपोर्ट