JHARKHAND : बड़ी खबर झारखंड से आ रही है। जहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अवैध शराब को पकड़ा है। बता दें रामगढ़ जिले के सयाल आज़ाद रोड स्थित भुरकुंडा में अवैध रूप से कब्ज़ा कर रहे एक घर में भारी मात्रा में अवैध शराब स्टॉक करके रखे जाने की सूचना प्राप्त हुई | जिसके बाद वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देशानुसार एक छापेमारी दल का गठन कर उक्त स्थान पर विधिवत छापेमारी किया गया।
जिस क्रम में उस क्वार्टर के दो कमरों में से एक सौ पचासी 185 पेटी “इम्पीरियल ब्लू’ विदेशी शराब बरामद किया गया मिली शराब डूप्लीकेट होने का अंदेशा जताया जा रहा। आपको बताते चलें कि गुप्त सूचना के आधार पर ओपी प्रभारी अमित कुमार ,भदानीनगर ओपी प्रभारी राजदीप कुमार ,एसआई कुंदन राव ,एस आई मयंक प्रसाद ,एस आई अक्षय कुमार ,एस आई राम प्रवेश शर्मा सामंत दास शसक्त पुलिस बल के द्वारा छापेमारी कर 185 कार्टून में कुल 4440 375 ml के विदेशी शराब को जब्त कर थाना लाया गया। फिलहाल आरोपी फरार है और छानबीन जारी है।
झारखंड से गौरी रानी की रिपोर्ट