लोहरदगा : प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने आज यानी पांच अप्रैल को झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल और असम में बंदी की घोषणा की है. जिसे लेकर झारखंड पुलिस भी अलर्ट पर है. वही बंदी को देखते हुए लोहरदगा पुलिस भी मुस्तैद हैं नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के थानों को निर्देशित किया गया है साथ ही जवानों की मुस्तैदी बढ़ा दी गई है.
आपको बता दें कि असम में हुए भाकपा माओवादी केंद्रीय कमिटी और पूर्वी रीजनल ब्यूरो सदस्य अरुण कुमार भट्टाचार्य उर्फ कंचन दा की गिरफ्तारी के विरोध में इस बंदी की घोषणा की गई है. इधर, लोहरदगा पुलिस ने नक्सलियों और भटके हुए युवाओं से अपील की है कि सरकार की सरेंडर पॉलिसी के तहत सरेंडर कर अपने बाकी की जीवन अच्छे से बिताए.
अभियान एसपी दीपक कुमार पांडे ने नक्सलियों से सरेंडर करने की अपील करते हुए कहा कि युवकों को कभी भी कोई परेशानी हो तो पुलिस के पास आए, नक्सलियों के दलदल में न फंसे. हर संभव पुलिस आपकी मदद करेगी. साथ ही बंदी को लेकर लोहरदगा पुलिस पूरी तरह सजग है. लोहरदगा पुलिस अच्छे से बंदी से निपट सकती हैं.
गौरी रानी की रिपोर्ट