रांची : झारखंड पेरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय राय ने बुधवार को प्रदेश कमेटी एवं 16 जिला अध्यक्ष की घोषणा एक प्रेस वार्ता के जरिए की. साथ ही राज्य सरकार की ओर से स्कूल हेतु मामले में स्पष्ट आदेश जारी नहीं किए जाने के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन चलाने जाने की जानकारी दी. इस अवसर पर एसोसिएशन के महासचिव राजेश कुमार शर्मा और अभय पांडे मौजूद रहें.
साथ में झारखंड अभिभावक संघ के द्वारा चलाए गए आंदोलन कुछ इस प्रकार हैं. 26 जून को सांकेतिक उपवास एवं सोशल मीडिया द्वारा झारखंड सरकार का ध्यान आकर्षित करना..27 जून जिला शिक्षा विभाग के समक्ष झारखंड अव्यवस्थित के पांच प्रतिनिधियों एवं अभिभावकों द्वारा सांस्कृतिक धरना और मांग पत्र सौपना. 28 जून प्रदेश इकाई द्वारा मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपना. 30 जून ट्विटर अभियान टाइगर के तहत राज्य एवं केंद्र सरकार को ट्वीट के जरिए नो स्कूल नोव फीस ध्यान आकर्षित किया जाना है.
साथ ही साथ झारखंड पेरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय राय ने बताया कि प्राइवेट स्कूलों के मनमानी के खिलाफ पूरे देश के अभिभावक आक्रोशित हैं और इसको लेकर सभी राज्यों में आंदोलन चलाया जा रहा है. इसी क्रम में 30 जून तक स्पष्ट आदेश नहीं आने पर देश के अभिभावक एसोसिएशन तीन जुलाई से हंगर स्ट्राइक करेंगे. जिसमें देश के दर्जनों राज्य के अभिभावक एसोसिएशन के पदाधिकारी शामिल होंगे. जिसमें झारखंड पेरेंट्स एसोसिएशन के पदाधिकारी अपने राज्य कार्यक्रम आयोजित कर आंदोलन करेगी ताकि राज्य केंद्र और केंद्रीय केंद्रीय अभिभावकों की आवाज सरकार तक पहुंचे.
गौरी रानी की रिपोर्ट