बेटियां एक बार जो ससुराल जाती है तो फिर अर्थी पर ही वापस आती है । यह कहावत ज़रूर सदियों से चली आ रही है पर इस आधुनिक काल मे इस कहावत के परे जा कर प्रेम गुप्ता ने जो मिसाल कायम की है वो आपको भावुक कर देगा।
दरअसल राँची में इन दोनों एक विडियो ज़ोरदार तरीके से वायरल हो रहा है जिसमे एक बाप अपनी बेटी को उसके ससुराल से बैंड बाजे और पटाखों के साथ वापस अपने घर ले कर जा रहा है । मामला कैलाश नगर स्थित कुम्हार टोली के निवासी प्रेम गुप्ता और उनकी बेटी साक्षी गुप्ता की है।
अब हम आपको पूरे मामले की जानकारी देते हैं । 28 अप्रैल2022 को साक्षी की शादी बाजरा निवासी सचिन कुमार से होती है । हर पिता की तरह प्रेम गुप्ता ने भी अपनी बेटी की शादी लाखों रुपये खर्च कर धूम धाम से की थी । साक्षी जब अपने ससुराल में रहने लगी तब ही उसे पता चलता है कि जिस लड़के से उसकी शादी हुई है वो पहले से शादी शुदा है , वो भी 2 लड़कियों के साथ। अब यह जान कर भी साक्षी ने साहस दिखाया और अपने पिता को इसकी जानकारी दी । प्रेम गुप्ता ने साक्षी को वापस लाने की तैयारी कर ली । इस वीडियो में जो नीला सूट पहने और हाथ मे सुइटकेस लिए लड़की दिखाई पड़ रही है वो साक्षी गुप्ता है और ये वीडियो उसके ससुराल का है जहाँ उसका पूरा परिवार धूम धाम से उसे वापस लेने आया है । पिता प्रेम गुप्ता ने अपने फेसबुक पेज पर ये विडियो शेयर किया
पिता ने पेश की एक अलग मिसाल, बेटी की शादी में हुई धोखाधड़ी तो बैंड बाजे के साथ बेटी लेकर आए मायके

Leave a comment
Leave a comment