रांची : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने झारखंड के मंत्री मिथिलेश ठाकुर पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि मंत्री मिथिलेश ठाकुर के द्वारा ट्वीट किया गया कि आज लुधियाना से एक स्पेशल ट्रेन झारखंड के लिए खुलने वाली है. उसके बाद झारखंडी मजदूर लुधियाना रेलवे स्टेशन पर जुटने लगे. इन मज़दूरों को तितर-बितर करने के लिए पंजाब पुलिस ने लाठीचार्ज किया और बल का प्रयोग किया जो की बहुत दुखद है.मंत्री जी के द्वारा गलत सूचना के कारण पहले से परेशान झारखंडी मजदूरों की बेवजह पिटाई हो गयी.
प्रतुल ने कहा की हद तो तब हो गई जब कांग्रेस शासित पंजाब प्रान्त के लुधियाना शहर के पुलिस कमिश्नर ने मंत्री जी को विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न न करने की नसीहत भी दे दी. साथ ही साथ यह भी स्पष्ट किया कि आज कोई ट्रेन लुधियाना से झारखंड के लिए नहीं जाने वाली है.
प्रतुल ने कहा की लुधियाना में मजदूरों की स्थिति पहले से ही बहुत खराब है. मंत्री जी के ट्वीट के बाद हजारों मजदूर आशा के साथ रेलवे स्टेशन की ओर चल पड़े थे. लेकिन उन्हें लाठियां खानी पड़ी. इस भ्रम के कारण मजदूरों की जो बेवजह पिटाई हुई और उन्हें जो परेशानियों का सामना करना पड़ा. इसके लिए मंत्री जी को माफी मांगनी चाहिए.
सन्नी शरद की रिपोर्ट