द एचडी न्यूज डेस्क : झारखंड जदयू के पूर्व प्रभारी प्रवीण सिंह को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है. जदयू के महासचिव आफाक अहमद खान ने पत्र जारी कर दिया है. उन्होंने लिखा है कि पार्टी का अनुशासन पार्टी का निर्णय एवं पार्टी के प्रति वफादारी ही दल का मूल मंत्र होता है. पिछले कई महीनों से दल के अंदर पदाधिकारी रहते हुए प्रवीण सिंह दल विरोधी कार्यक्रम में संलिप्त पाए गए हैं. प्रवीण सिंह के आचरण से स्पष्ट है कि दल के अनुशासन के बंधन में रहना नहीं चाहते हैं. अत: जनत दल यूनाइटेड (जदयू) प्रवीण सिंह को तत्काल प्रभाव से राष्ट्रीय महासचिव के पद सहित पार्टी की अन्य सभी जिम्मेदारियों व प्राथमिक सदस्यता से मुक्त करता है.
जदयू के पूर्व प्रभारी प्रवीण सिंह ने आज प्रेसवार्ता की. उन्होंने कहा कि बिना शो कौज के ही पार्टी से निष्कासित किया गया. प्रवीण सिंह ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) में शामिल होने की संभावना जताई. जदयू प्रदेश अध्यक्ष खिरु महतो के कार्यशैली से नाराज दिखे.
गौरी रानी की रिपोर्ट