रांची : झारखंड हाइकोर्ट से सांसद संजय सेठ, मेयर आशा लकड़ा और प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव समेत 24 अन्य भाजपा नेताओं को अग्रिम जमानत मिली. इन नेताओं पर विधानसभा में नमाज स्थल बनाने के मुद्दे पर भाजपा के द्वारा विधानसभा घेराव कार्यक्रम के दौरान हंगामा होने के कारण पुलिस ने विभिन्न गैर जमानतीय धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया था.
प्रार्थियों की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता आरएस मजुमदार पैरवी कर रहे थे. विधानसभा अध्यक्ष की तरफ से विधानसभा परिसर में नमाज स्थल के लिए कमरा आवंटन किया गया था. जिसके विरोध में झारखंड भाजपा ने विधानसभा का घेराव किया था. इस दौरान हिंसा भड़की थी जिसके बाद पुलिस को थोड़ा बल प्रयोग करना पड़ा था. जिसमें कई नेता घायल भी हुए थे.
गौरी रानी की रिपोर्ट