रांची : झारखंड के स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान दिल्ली में राहुल गांधी से उनके आवास पर मिले. विगत दो साल के स्वास्थ्य विभाग के उपलब्धियों, कोरोना काल में सरकार के द्वारा उठाए गए कदमों के साथ ही जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र में किए गए कार्यों की जानकारी दी. राहुल गांधी ने बन्ना गुप्ता के कार्यों की सराहना की और साथ ही राज्य में संगठन को मजबूत करने, घोषणा पत्र में उल्लेखित मुद्दों को लागू कराने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग में नए और बेहतर कार्ययोजना तैयार कर काम करने का निर्देश दिया.
गौरी रानी की रिपोर्ट