रांची : झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता कोरोना संक्रमित हो गए हैं. कुछ दिनों से उनकी तबियत खराब थी. वे सर्दी खांसी से परेशान थे. इसके बाद उन्होंने कोविड जांच करवाया जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं.
आपको बता दें कि बन्ना गुप्ता ने ट्वीट कर कहा कि वे अभी ठीक है. जमशेदपुर स्थित आवास पर आइसोलेटेड हैं, जो भी लोग पिछले कुछ दिनों से उनके संपर्क में आए हैं वे कृप्या कर अपना कोरोना जांच करवा लें. आम जनता से भी उन्होंने कोविड नियमों के पालन करने का आग्रह किया है.
बन्ना गुप्ता ने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने फोन पर स्वास्थ्य की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि जैसे ही आपके पॉजिटिव होने की खबर मिली आपसे बात करने का मन किया. उन्होंने शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की और अपना ख्याल रखने को कहा. इस आत्मीयता के लिए हृदय से आभार.
गौरी रानी की रिपोर्ट