रांची : झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस ने सभी को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि भगवान श्री कृष्ण से प्रार्थना है कि वे सबको उत्तम स्वास्थ्य, समृद्धि और आनंद प्रदान करें तथा आजीवन प्रगति के पथ पर गतिमान रखे.
राज्यपाल रमेश बैस ने टोक्यो पैरालिम्पिक में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल एसएच-1 स्पर्धा में भारत के नाम स्वर्ण पदक हासिल करने हेतु अवनि लेखरा को अनेकानेक बधाई व शुभकामनाएं दी हैं. राज्यपाल ने कहा कि देश की इस बेटी ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से हर देशवासी को गौरवान्वित करने का कार्य किया है. उनकी उपलब्धि से सर्वत्र उत्साह का माहौल है.
राज्यपाल ने टोक्यो पैरालंपिक में पुरुष डिस्कस थ्रो प्रतिस्पर्धा (F56) में रजत पदक जीतने पर योगेश कथुनिया को अनेकानेक बधाई व शुभकामनाएं दी हैं. राज्यपाल ने कहा कि इस खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से युवाओं में प्रेरणा का का कार्य किया है.
गौरी रानी की रिपोर्ट