चतरा : झारखंड सरकार के श्रम, रोजगार, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने आज यानी सोमवार को अपने पैतृक गांव चतरा जिला के कारी में कृषि कार्य किए हैं. श्रम मंत्री खेती-बारी का हाल जानने घर पहुंचे थे. इस दौरान उनके खेत की जुताई चल रही थी. श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने भी कुर्ता, पैजामा उतारी और गमछा पहनकर हल जुताई करने के लिए खेत में उतर गए. उन्होंने हल चलाया और कोड़ी से मेड़ को मजबूत किया.
मंत्री ने कहा कि भारत कृषि प्रधान देश है. लेकिन यहां के किसान अब भी गरीब है. गांव में जीविकोपार्जन का आधार खेती है. भारत कृषि प्रधान है इस तथ्य का प्रमाण यह है कि विश्व में चावल उत्पादन में चीन के बाद दूसरे स्थान पर है. उन्होंने कहा कि किसानों को खेती बारी के साथ-साथ दुधारू गाय और भैंस का पालन भी करना चाहिए.
गौरी रानी की रिपोर्ट