रांची : कांग्रेस के कोटे के दो वरिष्ठ मंत्री रामेश्वर उरांव और आलमगीर आलम ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ उनके आवास पर शुक्रवार को बैठक की. प्रवासी मजदूरों की घर वापसी में तेजी लाने, उनके लिए राज्य में बेहतरीन व्यवस्था करने और बिना सूचना के राज्य में पैदल प्रवेश करने वाले मजदूरों पर ग्राम पंचायत रखने और सरकारी क्वारंटाइन में उनको रखने सहित कई मुद्दों पर बैठक हुई.
रामेश्वर उरांव ने कहा कि केंद्र की सरकार राहत पैकेज के नाम पर लोगों को कर्जदार बना रही है. 17 मई के बाद राज्य में लॉकडाउन जारी रखने की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि हालांकि अब लॉकडाउन जीवन का हिस्सा बनता जा रहा है पर अंतिम फैसला मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लेंगे.
उरांव ने रेल मंत्री पीयूष गोयल के ट्वीट को गलत बताते हुए कहा कि कहा कि दूसरे राज्यों से आने वाले प्रवासी के लिए झारखंड सरकार को NOC देना है. रामेश्वर उरांव ने दोहराया कि झारखंड सरकार हर एक प्रवासी जो घर लौटना चाहते हैं उन्हें घर लाया जाएगा और उन्हें उनके घर तक पहुंचाया जाएगा. साथ ही लॉकडाउन के बाद शराब दुकानों को खोलने की प्रक्रिया शुरू करने पर विचार हो रहा है.
गौरी रानी की रिपोर्ट