रांची : झारखंड के प्रतिभावान खिलाड़ियों की सरकार हर संभव मदद करेगी. उन्हें अभ्यास करने में कोई कमी नहीं रहेगी. यह बात राज्य के खेलमंत्री हफीजुल हसन ने शुक्रवार को राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप में भाग ले कर लौटे खिलाड़ियों को सम्मानित करने के क्रम में कही. खेल मंत्री हफीजुल हसन ने रांची स्थित अपने आवास पर राष्ट्रीय खिलाड़ियों को सम्मानित किया और उनकी समस्याओं को जानकारी ली.
इस मौके पर झामुमो की रुचि कुजुर ने खेल मंत्री का गुलदस्ता देकर स्वागत किया. इसके बाद खेलमंत्री ने राष्ट्रीय खिलाड़ी मांडर निवासी आकाश कुजूर, रांची निवासी रंजन कुमार, रांची निवासी राहुल कुमार यादव व हजारीबाग के राहुल कुमार रविदास को सम्मानित करने के बाद उनसे बात की और उनकी समस्याओं को जाना. खिलाड़ियों ने मंत्री को अपनी आर्थिक स्थिति से अवगत कराते हुए कहा कि शूटिंग रायफल की कीमत काफी अधिक होती है इस कारण खरीदना मुश्किल है. अगर सरकार खिलाड़ियों को मदद करें तो हम और बेहतर परिणाम दे सकते हैं. हफीजुल हसन ने खिलाड़ियों को आश्वासन दिया की उनकी समस्याओं पर विचार किया जाएगा. सरकार प्रतिभवान खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने का प्रयास कर रही है.
नेशनल टूर्नामेंट की उपविजेता झारखंड रग्बी टीम का क्या कसूर
जूनियर नेशनल रग्बी चैंपियनशिप में झारखंड की बालक टीम पहली बार फाइनल में पहुंची और बिहार के हाथों कांटे की टक्कर में पराजित हो गई. झारखंड की टीम के खिलाड़ियों ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया. इस उपलब्धि के बाद भी राज्य सरकार ने खिलाड़ियों की सुध नहीं ली. वहीं नेशनल टूर्नामेंट की विजेता बिहार टीम को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने न सिर्फ सम्मानित किया बल्कि अपने ट्विटर पर फोटो भी शेयर किया.
वहीं झारखंड के खिलाड़ियों के लिए खेलमंत्री या खेल विभाग के अधिकारी ने बधाई तक नहीं दी. झारखंड रग्बी संघ के वरीय उपाध्यक्ष केके सिंह ने कहा कि सरकार के मंत्री या अधिकारी खिलाड़ियों से कट कर रहेंगे तो कैसे उनका उत्साह बढ़ेगा. विभागीय मंत्री व अधिकारी गिने चुने खेलों पर ही ध्यान देते हैं. सहयोग न मिलने के बावजूद अगर किसी खेल में राज्य की टीम बेहतर प्रदर्शन करती है तो कम से कम खिलाड़ियों की पीठ तो थपथपनी चाहिए.