रांची : झारखंड में भी कोरोना का कहर जारी है. झारखंड में भी कोरोना वायरस के मामले कम होने के नाम नहीं ले रहे हैं. अब खबर है कि झारखंड में रविवार को संक्रमण के 933 नए मामले सामने आए आए हैं. इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 87,210 हो गई. वहीं, बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से नौ और लोगों की मौत हो गई, जिसे मिलाकर राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 743 हो गई.
झारखंड के राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कोरोना को लेकर झारखंडवासियों से सतर्कता बरतने की अपील की. दोनों ने सोशल मीडिया के जरिए अपील की. राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने कोरोना महामारी से बचने के लिए संदेश जारी कर कहा कि कोरोना महामारी का ख़तरा अभी टला नहीं है, जब तक दवाई नहीं आ जाती, तबतक सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन हर हाल में करें. मास्क का उपयोग करें, दो गज दूरी बनाएं रखें. समय-समय पर हांथ धोते रहें.
गौरी रानी की रिपोर्ट