रांची: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने एक बड़ा निर्णय लिया है। राज्य सरकार ने झारखंड में लॉकडाउन को 31 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार की रात इस संबंध में ट्वीट कर के जानकारी दी। कोरोना के संघर्ष में हमें आप सके सहयोग से अब तक अपेक्षित सफलता मिली है, पर संघर्ष अभी भी जारी है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए राज्य सरकार ने लॉकडाउन को 31 जुलाई तक बढ़ाने का फैसला लिया है। सीएम सोरेन ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान पहले से मिलने वाली रियायतें आगे भी जारी रहेंगी।