झारखंड में कोरोना संक्रमिताें की संख्या लगातार बढ़ रही है। रविवार को जमशेदपुर में चार लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि की गई। इसमें एक जैप का जवान है, जो आरा (बिहार) से अपनी पत्नी को लेकर लौटा था। उसकी पत्नी की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव है। वहीं, कोरोना संक्रमित एक युवती महाराष्ट्र से आई है। जबकि, तीसरा व्यक्ति कोलकाता से आया है। चौथे मरीज की कान्टैक्ट और ट्रैवल डिटेल खंगाली जा रही है। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 355 हो गई है। उधर, शनिवार को राज्य में कोरोना के 20 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। शनिवार को सबसे ज्यादा 11 मरीज कोडरमा में मिले। वहीं, चार सिमडेगा, तीन जमशेदपुर और दो रांची के हैं।
