रांची : झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. साथ ही रांची जिले में भी संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रही है. लगातार दूसरे दिन रांची में कोरोना के 100 से अधिक नए मामले आए हैं. गुरुवार को रांची में रिकॉर्ड 198 नए मामले आए, वहीं राज्य में 405 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में अबतक कुल संक्रमितों की संख्या 7,166 पहुंच गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना से दो लोगों की जान भी जा चुकी है. इसके साथ ही कोरोना से अब तक 67 लोगों की जान भी जा चुकी है.
रांची में रिकॉर्ड 198 नए मामले
रांची में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 198 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही रांची में लगातार दूसरे दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या 100 के पार पहुंच गई है. बुधवार को रांची में कोरोना के 125 नए मामले आए थे.
राज्य में 405 पॉजिटिव मिले
झारखंड में अभी तक 405 नए मामले सामने आए हैं. इस तरह राज्य में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 7,166 पहुंच गई है. गुरुवार को मिले नए कोरोना संक्रमितों में बोकारो नौ, चतरा छह, देवघर एक, धनबाद 17, पूर्वी सिंहभूम 29, गिरिडीह छह, गोड्डा दो, गुमला चार, हजारीबाग 12, जामताड़ा चार, कोडरमा 32, लोहरदगा 10, पाकुड़ चार, पलामू 22, रामगढ़ 26, रांची 198, साहिबगंज दो, सरायकेला 10 और पश्चिमी सिंहभूम जिले में नौ नए कोरोना संक्रमित मिले हैं.
एक दिन में 206 लोग हुए ठीक
गुरुवार को राज्य में 206 लोग स्वस्थ भी हुए हैं. इसके साथ ही राज्य में अब तक कोरोना से 3,254 लोग ठीक हो अपने घर वापस चले गए हैं. गुरुवार को चतरा 17, देवघर दो, पूर्वी सिंहभूम 29, गढ़वा 99, हजारीबाग से 22, खूंटी तीन, लोहरदगा 15, रामगढ़ 12, रांची छह और सरायकेला जिला से एक व्यक्ति कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं.
2 लोगों की हुई मौत
गुरुवार को जमशेदपुर में दो संक्रमितों की मौत हो गई. दोनों पुरुष हैं. इनमें एक सोनारी के 82 वर्षीय बुजुर्ग हैं. उन्हें सांस लेने में तकलीफ थी. दूसरी मौत सिदगोड़ा के रहनेवाले 57 वर्ष के व्यक्ति की है. वह टाटा स्टील के कर्मचारी थे. उन्हें बुखार व सांस लेने में परेशानी थी. 19 जुलाई को वह कोरोना संक्रमित पाए गए थे और उनका इलाज चल रहा था. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से अब तक 67 लोगों की मौत हो चुकी है.
राज्य में 3,845 एक्टिव केस
गुरुवार को राज्य में 3,845 एक्टिस केस है. इसके तहत बोकारो 69, चतरा 133, देवघर 73, धनबाद 259, दुमका 17, पूर्वी सिंहभूम 695, गढ़वा 131, गिरिडीह 116, गोड्डा 69, गुमला 95, हजारीबाग 191, जामताड़ा 20, खूंटी नौ, कोडरमा 104, लातेहार 160, लोहरदगा 86, पाकुड़ 114, पलामू 107, रामगढ़ 133, रांची 950, साहिबगंज 110, सरायकेला 66, सिमडेगा 29 और पश्चिमी सिंहभूम जिले में 43 एक्टिव केस है.
कोरोना ने रांची के तमाड़ में दी दस्तक
रांची जिला अंतर्गत तमाड़ इलाका अब तक कोरोना संक्रमण से अछूता था, लेकिन गुरुवार को इस क्षेत्र में भी कोरोना ने दस्तक दे दी. तमाड़ के हनुमान मंदिर के समीप खंडित टोला में एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. तमाड़ में पहला कोरोना पॉजिटिव मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. वहीं, दूसरी ओर बुंडू के ताऊ में भी एक कोरोना पॉजिटिव मिला है. कोरोना संक्रमित व्यक्ति को इलाज के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम रिम्स ले गई है. वहीं, बीडीओ कुमार नरेंद्र नारायण और सीओ प्रदीप कुमार ने इलाके को सील कर दिया है.