रांची : झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. बीते 24 घंटे की बात करें तो 4719 नए मरीज मिलें है और चार मरीजों की मौत हुई है. जबकि सोमवार को 3444 नए मामले आए थे.
राजधानी में मिले सबसे अधिक मामले
झारखंड सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा रात में जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में पिछले चौबीस घंटों में संक्रमण के 4719 नए मामले दर्ज किए गए जिनमें से 1592 मामले अकेले राजधानी रांची में और 1160 जमशेदपुर में सामने आए.
राज्य में मरने वालों की संख्या हो गई है 5176
स्वास्थ विभाग ने बताया कि इसके अलावा हजारीबाग में 265 , देवघर में 232 मामले दर्ज किए गए. रिपोर्ट में बताया गया कि पिछले चौबीस घंटों में 1692 लोग संक्रमण मुक्त भी हुए हैं. संक्रमण से चार लोगों की मौत हुई जिनमें से चारों जमशेदपुर से थे. राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 5176 हो गई है.