रांची : झारखंड में भी कोरोना का कहर जारी है. झारखंड में सोमवार को फिर से तीन कोरोना मरीज मिले हैं. ये सभी गिरिडीह जिले के रहने वाले हैं. इनमें दो डुमरी प्रखंड के एवं एक गावां प्रखंड के हैं. ये सभी प्रवासी मजदूर हैं. प्रवासियों की ट्रैवल हिस्ट्री के मुताबिक इनमें से दो मुंबई से लौटे हैं. जबकि एक कोरोना संक्रमित बेंगलुरु से अपने घर आया है.
आज के ताजा मामलों के साथ झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्यार बढ़कर 1130 पर पहुंच गई है. गिरिडीह के डीसी ने तीन कोरोना संक्रमितों की पुष्टि की है. ये सभी क्वापरंटाइन की अवडधि पूरी होने के बाद अपने घर पर रह रहे थे. अब इस इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर सील कर दिया गया है.
इससे पहले रविवार को राज्यट में रिकॉर्ड 97 कोरोना मरीज मिले. इनमें सबसे अधिक 25 कोरोना संक्रमित धनबाद से सामने आए. कोरोना पॉजिटिव में तीन सीआइएसएफ के जवान भी शामिल हैं. सिमडेगा में 13 और लोहरदगा में 11 नए मामलों की पहचान की गई है. जमशेदपुर और जामताड़ा में आठ-आठ कोरोना मरीज मिले, जबकि रामगढ़ से छह कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है.