रांची : झारखंड में दूसरे दिन में कोरोना ब्लास्ट हुआ है. बुधवार को राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 316 नए मामले आए हैं. वहीं, दो लोगों की मौत भी हो चुकी है. राज्य में अबतक कोरोना संक्रमितों की संख्या 4,562 पहुंच गई है. वहीं, कोरोना से कुल 38 लोगों की मौत अब तक हो चुकी है. राज्य में बुधवार को 57 लोग ठीक भी हुए है. इसके साथ स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 2,485 हो गई है. राज्य में एक्टिव केस 2,039 है.
बुधवार को रिकॉर्ड 316 नए मामले
झारखंड में बुधवार को अब तक का सबसे अधिक मामले सामने आए हैं. एक दिन में मिले 316 नए मामले में चतरा पांच, देवघर एक, धनबाद 14, दुमका एक, पूर्वी सिंहभूम 12, गढ़वा 27, गिरिडीह 19, गोड्डा दो, गुमला दो, हजारीबाग 61, जामताड़ा एक, खूंटी एक, लातेहार 23, लोहरदगा 15, पलामू सात, रामगढ़ 30, रांची 71, साहिबगंज 11, सरायकेला दो, सिमडेगा एक और पश्चिमी सिंहभूम जिले से 10 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं.
एक दिन में 57 लोग हुए ठीक
राज्य में एक दिन में 57 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं. इसके साथ ही कोरोना को मात देने वालों की कुल संख्या 2,485 हो गई है. बुधवार को ठीक हुए जिलों में चतरा चार, देवघर दो, धनबाद 23, दुमका दो, कोडरमा सात, पलामू 10, रांची दो, साहिबगंज दो और सरायकेला जिला से पांच लोग ठीक हुए हैं.
राज्य में 2,039 एक्टिव केस
बुधवार को राज्य में 2,039 एक्टिस केस है. इसके तहत बोकारो 26, चतरा 79, देवघर 41, धनबाद 135, दुमका 16, पूर्वी सिंहभूम 392, गढ़वा 85, गिरिडीह 72, गोड्डा 22, गुमला 33, हजारीबाग 161, जामताड़ा आठ, खूंटी पांच, कोडरमा 115, लातेहार 86, लोहरदगा 66, पाकुड़ 73, पलामू 15, रामगढ़ 98, रांची 344, साहिबगंज 39, सरायकेला 53, सिमडेगा 12 और पश्चिमी सिंहभूम जिले में 50 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं.
जमशेदपुर में कोरोना पॉजिटिव एक महिला मौत
पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत जमशेदपुर के टीएमएच में कोरोना पॉजिटिव 45 वर्षीय महिला की मौत बुधवार को हो गई है. कैंसर से पीड़ित महिला पटना के कुम्हरार से इलाज के लिए जमशेदपुर आई थी और उन्हें टीएमएच में भर्ती कराया गया था. इससे पूर्व जमशेदपुर में 4 कोरोना पॉजिटिव की मौत हो चुकी है.
साहिबगंज में चिकित्सक सहित 11 कोरोना संक्रमित मिले, 2 लोगों ने जीता जंग
साहिबगंज जिले में दिन- प्रतिदिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. बुधवार को 11 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. इसमें सदर प्रखंड के पुरानी साहिबगंज की एक महिला जिनकी उम्र 32 वर्ष है और उनकी 2 वर्षीय पुत्री जांच में कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. सदर अस्पताल में भर्ती 19 वर्षीय एक गर्भवती महिला भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. इसके अलावा सदर अस्पताल के हबीबपुर निवासी 34 वर्षीय एक डॉक्टर भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. राजमहल के सत्तार टोला राधानगर से 40 वर्षीय एक व्यक्ति जो हाल ही में पश्चिम बंगाल के मालदा से लौटा था, कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. सभी संक्रमित मरीजों को राजमहल के कोरोना अस्पताल में शिफ्ट किया गया तथा सभी का कांटेक्ट ट्रेसिंग किया जा रहा है.