रांची : राज्य में एक ओर कोरोना के पुराने मरीज स्वस्थ हो रहे हैं तो दूसरी ओर इसका संक्रमण भी लगातार बढ़ रहा है. गुरुवार को स्वस्थ होनेवालों की संख्या अधिक रही, जबकि नए मरीज इसकी तुलना में थोड़़े कम मिले. राज्य में जहां 21 मरीज जहां कोरोना को मात देते हुए संक्रमणमुक्त हुए वहीं, 18 नए मरीज भी मिले. इसी के साथ कोरोना को मात देने वाले लोगों की संख्या 213 हो चुकी है. वहीं अब झारखंड में 260 सक्रिय मरीज हैं. इसी तरह अबतक के कुल संक्रमितों की संख्या 477 हो गई है.
गुरुवार को मिले 18 नए मरीजों में चार मरीज ऐसे हैं जो रांची के मेडिका अस्पताल में अपना इलाज कराने पहुंचे थे. अस्पताल ने इलाज शुरू करने से पहले सैंपल जांच के लिए कोलकाता स्थित मेडिका अस्पताल भेजा तो उसमें चार के पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई. इनमें रांची, गिरिडीह, गुमला और धनबाद के एक-एक मरीज हैं. इनमें गुमला का सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति भी शामिल है जिसका इलाज अभी रिम्स में हो रहा है. वहीं, गिरिडीह के मरीज की बुधवार को ही मौत हो चुकी थी. परिजन उसे अस्पताल से स्वेच्छा से छुट्टी कराकर ले गए थे, लेकिन रास्ते में ही मौत हो गई थी.
झारखंड में 28 मई तक कहां कितने मरीज
रांची : 130
गढ़वा : 60
हजारीबाग : 55
कोडरमा : 34
पूर्वी सिंहभूम : 38
पलामू : 17
बोकारो : 20
गुमला : 20
गिरिडीह : 17
पश्चिमी सिंहभूम : 15
रामगढ़ : 15
धनबाद : 11
सिमेडगा : 10
लातेहार : 10
देवघर : 05
सरायकेला-खरसावां : 05
पाकुड़ : 04
लोहरदगा : 03
खूंटी : 03
जामताड़ा : 02
दुमका : 02
चतरा : 01
गोड्डा : 01