रांची : झारखंड में शुक्रवार को अबतक 93 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. इनमें सबसे अधिक 30 कोरोना पॉजिटिव की पहचान सिमडेगा में की गई है. छह मामला लातेहार से सामने आया है. जबकि गुमला में भी छह कोरोना मरीज पकड़ में आया है.
ताजा मामलों के साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 931 पर पहुंच गया है. बीते दिन झारखंड में कुल 62 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए थे. वहीं राज्य में अबतक कोरोना महामारी से करीब 410 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं जबकि अभी तक इस संक्रमण से सात लोगों की मौत हो चुकी है.
झारखंड में शुक्रवार को मिले 93 कोरोना मरीज
सिमडेगा : 30
हजारीबाग : 24
जमशेदपुर : 15
लातेहार : 06
गुमला : 01