रांची : झारखंड में पिछले 24 घंटे में तीन और कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है. इनमें रांची से एक, प. सिंहभूम से एक और लोहरदगा से एक संक्रमित शामिल हैं. राज्य में कोरोना से अब तक 103 लोगों की मौत हो चुकी है. 468 नए संक्रमित भी मिले हैं. राज्य में अबतक 10,496 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. इनमें से 4176 स्वस्थ हो चुके हैं. इस समय 6217 एक्टिव केस हैं.
सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क अनिवार्य
झारखंड में 31 अगस्त तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का उपयोग करना अनिवार्य रहेगा. दुकानों में एक साथ पांच से ज्यादा व्यक्ति एक समय में मौजूद नहीं रह सकते हैं. रेडिमेड गारमेंट की दुकानों में कपड़ों को चेजिंग रूम में पहनने पर रोक बरकरार रहेगी.
झारखंड में नई छूट नहीं
झारखंड में लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने को लेकर आपदा प्रबंधन विभाग ने राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा था. गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने एक अगस्त से नाइट कर्फ्यू और जिम में छूट दी है, लेकिन झारखंड में ए छूट अभी लागू नहीं हैं, हालांकि कंटेनमेंट जोन के बाहर जिन चीजों में राहत मिली हुई है, वह जारी रहेगी, लेकिन कई ऐसे सेक्टर हैं, जिस पर पहले की तरह रोक बरकरार रहेगी.
जांच का बढ़ रहा दायरा
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य में कोरोना का उतार-चढ़ाव हो रहा है. सरकार की इस पर पैनी नजर है. तीन दिनों तक एक लाख टेस्ट का लक्ष्य रखा गया है. इसका अध्ययन किया जाएगा. इसके बाद देखा जाएगा कि कोरोना का ट्रेंड क्या है. इसके अनुरूप ही राज्य सरकार लॉकडाउन में छूट देने या न देने पर निर्णय लेगी. उन्होंने कहा कि राज्य में धीरे-धीरे जांच का दायरा बढ़ाया जा रहा है. अभी पलामू में जांच शुरू हुई है, जल्द ही संताल-परगना में भी जांच आरंभ हो जाएगी.
31 अगस्त तक बढ़ा लॉकडाउन
कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए झारखंड में 31 अगस्त 2020 तक लॉकडाउन जारी रहेगा. इस दौरान किसी और क्षेत्र में किसी तरह की कोई नई राहत नहीं मिली है. मौजूदा समय में जो स्थिति है, वही आगे भी रहेगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रोजेक्ट भवन में गुरुवार को पत्रकारों से ए बातें कहीं.
न्यूरो सर्जरी के यूनिट इंचार्ज की पत्नी पॉजिटिव
रिम्स के डॉक्टरों के साथ-साथ उनके परिवार के सदस्य भी पॉजिटिव होने लगे हैं. गुरुवार को रिम्स के न्यूरो सर्जरी विभाग के एक यूनिट इंचार्ज की पत्नी भी पॉजिटिव पाई गई हैं. शिशु विभाग के जूनियर डॉक्टर व शिशु विभाग की नर्स पॉजिटिव मिली है. डॉक्टर की पत्नी को रिम्स पेइंग वार्ड में शिफ्ट करा दिया गया है. जूनियर डॉक्टर व नर्स को भी एसिम्टोमैटिक वार्ड में शिफ्ट कराया गया है.
रांची में 71 नए मरीज
रांची में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 71 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. नए संक्रमितों के मिलने की पुष्टि जिला प्रशसन ने की है. रिम्स से 11 नए संक्रमित मिले हैं. वहीं अन्य राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों से पाए गए हैं.