रांची : झारखंड में जहां कोरोना के संक्रमण में लगातार कमी आ रही है, वहीं पुराने मरीज तेजी से स्वस्थ भी हो रहे हैं. यहां शुक्रवार को भी 768 नए संक्रमितों की पहचान हुई, जबकि 1,158 मरीज स्वस्थ भी हुए. इससे राज्य में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर अब नौ हजार से नीचे (8,799) आ गई है. वहीं, सात दिनों में कोरोना की औसत वृद्धि दर घटकर एक फीसद से भी कम हो गई है.
उधर, कोरोना के संक्रमण में कमी के बीच रांची और पूर्वी सिंहभूम की स्थिति अभी भी चिंताजनक बनी हुई है. दोनों जिलों में अभी भी बड़ी संख्या में नए संक्रमित मिल रहे हैं. शुक्रवार को भी रांची में सबसे अधिक 314 नए मरीज मिले. हालांकि यहां 378 मरीज स्वस्थ भी हुए. वहीं, पूर्वी सिंहभूम में 103 नए मरीज मिले हैं. अन्य जिलों में 50 से कम नए मरीज मिले हैं. इधर, शुक्रवार को भी राज्य में छह कोरोना मरीजों की मौत इलाज के क्रम में हो गई.

कहां मिले-कितने मरीज
शुक्रवार को बोकारो 48, चतरा पांच, देवघर सात, धनबाद 41, दुमका तीन, पूर्वी सिंहभूम 103, गढ़वा 26, गिरिडीह 10, गोड्डा 37, गुमला 19, हजारीबाग 15, जामताड़ा 16, खूंटी 35, कोडरमा चार, लातेहार छह, लोहरदगा 12, पाकुड़ एक, पलामू सात, रामगढ़ 10, रांची 314, साहिबगंज पांच, सरायकेला खरसावां 19, सिमडेगा छह तथा पश्चिमी सिंहभूम में 19 नए संक्रमित की पहचान हुई.