रांची : झारखंड में लंबे समय बाद एक दिन में पांच सौ से कम नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. शुक्रवार को यहां महज 473 कोरोना संक्रमित मिले, जबकि इससे काफी अधिक 818 मरीज स्व.स्थर भी हुए. राज्य में प्रतिदिन मिलनेवाले कोरोना मरीजों की संख्या में कमी आने के बावजूद हाल के दिनों में 500 से अधिक नए मरीज मिल रहे थे. शुक्रवार को रांची में भी महज 130 नए कोरोना मरीज मिले. अन्य जिलों में भी छिटपुट मरीज ही मिले हैं.
बोकारो 30, चतरा छह, देवघर 23, धनबाद 28, दुमका तीन, पूर्वी सिंहभूम 57, गढ़वा 10, गिरिडीह नौ, गोड्डा नौ, गुमला 18, हजारीबाग सात, जामताड़ा दो, खूंटी 12, कोडरमा 10, लातेहार तीन, लोहरदगा 18, पलामू 19, रामगढ़ 32, साहिबगंज पांच, सरायकेला खरसावां तीन, सिमडेगा 22 तथा प. सिंहभूम में 17 नए संक्रमित की पहचान हुई.

पाकुड़ में एक भी नया मरीज नहीं मिला. इधर, शुक्रवार को बोकारो, देवघर, धनबाद तथा गढ़वा में एक-एक मरीज की मौत इलाज के दौरान हो गई. राज्य में अब पॉजिटिव मरीजों की संख्या घटकर 6,523 हो गई है. वहीं, कोरोना के कुल मामले बढ़कर 95,425 हो गए हैं. इनमें 88,058 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में अबतक 844 कोरोना मरीजों की मौत इलाज के क्रम में हो चुकी है. हालांकि इनमें से अधिसंख्य या तो वृद्ध थे या अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रसित थे.
शुक्रवार को कहां कितने मरीज हुए स्वस्थ
शुक्रवार को राज्य में 818 मरीज स्वस्थ भी हुए. इनमें बोकारो 42, चतरा 17, देवघर सात, धनबाद 38, दुमका 15, पूर्वी सिंहभूम 82, गढ़वा 26, गिरिडीह 56, गोड्डा 11, गुमला 13, हजारीबाग 24, जामताड़ा 30, खूंटी 11, लातेहार 13, रामगढ़ 17, रांची 318, साहिबगंज 11, सरायकेला खरसावां 18, सिमडेगा 23 तथा प. सिंहभूम के 46 मरीज शामिल हैं.