रांची : झारखंड में जहां जांच की रफ्तार बढऩे से कोरोना के नए संक्रमितों की पहचान हो रही है, वहीं रोज नए मरीजों से अधिक संख्या में पुराने मरीज स्वस्थ भी हो रहे हैं. शनिवार को भी राज्य में 1,176 मरीज कोरोना को हराकर स्वस्थ हुए. इसके साथ ही राज्य में कोरोना को हराकर स्वस्थ होनेवाले मरीजों की संख्या बढ़कर 74,604 हो चुकी है.
वहीं, 24 घंटे के भीतर राज्य के विभिन्न जिलों में 877 नए संक्रमित की भी पहचान हुई. इस तरह, राज्य में लगातार दूसरे दिन कोरोना के एक हजार से कम नए मामले आए. एक दिन पूर्व भी यहां कोरोना के 736 मामले सामने आए थे. इससे पहले, कई दिनों से लगातार एक हजार से अधिक मरीजों की पहचान एक दिन में हो रही थी. शनिवार को एक बार फिर रांची में सबसे अधिक 384 नए संक्रमित की पहचान हुई.
हालांकि यहां 353 मरीज स्वस्थ भी हुए. रांची को छोड़कर ऐसा कोई जिला नहीं है जहां 100 या इससे अधिक नए मरीजों की पहचान हुई हो. ऐसा भी लंबे समय बाद हुआ है. पूर्वी सिंहभूम में 61 नए मरीज की पहचान हुई, जबकि यहां लगातार बड़ी संख्या में नए संक्रमित मिल रहे थे. शनिवार को भी राज्य में पांच मरीजों की मौत इलाज के क्रम में हो गई.
इनमें रांची के दो तथा पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम व सरायकेला खरसावां के एक-एक मरीज शामिल हैं. नए संक्रमितों की पहचान होने तथा पुराने मरीजों के स्वस्थ होने के बाद राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 10,919 हो गई है. वहीं, कोरोना के कुल मामले अब 86,277 हो गए हैं. इनमें 74,604 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में कोरोना से जान गंवानेवाले मरीजों की संख्या अब 754 हो गई है.