रांची : दुर्गा पूजा त्योहार के बाद लोगों में कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका जताई गई थी, लेकिन जांच में यह गलत साबित हुई. त्योहार में संक्रमण के असर की जांच के लिए शनिवार को राज्यभर में मास टेस्टिंग ड्राइव चलाया गया. 1.11 लाख सैंपल लेने का लक्ष्य रखा गया था. हालांकि 80003 सैंपल की जांच हुई और 0.59 प्रतिशत यानी 474 नए पॉजिटिव मिले हैं, जो अन्य दिनों की तुलना में कम है.
शुक्रवार को 1.03 प्रतिशत संक्रमित मिले थे, जबकि शनिवार को यह प्रतिशत कम हो गई. दूसरी ओर 367 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव भी आयी है. वहीं कोरोना संक्रमण से धनबाद के एक मरीज की मौत हो गई है. दिल्ली में कोरोना की दूसरी लहर चल रही है, लेकिन झारखंड में इस कोरोना टेस्ट के बाद राहत है कि बहुत ज्यादा लोगों में संक्रमण नहीं पाया गया है. हालांकि सरकार दिवाली, छठ को लेकर भी आशंकित है और इसकी तैयारी में जुटी हुई है.

सतर्क रहना जरूरी
कुलकर्णी स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव डॉ नितिन कुलकर्णी ने कहा कि यह अच्छी बात है कि त्योहार के दौरान संक्रमण नहीं फैला, पर इससे लापरवाह होने की जरूरत नहीं है. अभी और ज्यादा सतर्कता बरतने की जरूरत है.
रांची में मिले सर्वाधिक 139 संक्रमित
शनिवार को रांची में सर्वाधिक 139 संक्रमित मिले हैं. वहीं बोकारो 73, चतरा पांच, देवघर 20, धनबाद 31, दुमका तीन, जमशेदपुर 61, गढ़वा 15, गोड्डा व गुमला सात-सात, हजारीबाग 13, खूंटी 10, कोडरमा, लोहरदगा व साहिबगंज छह-छह, रामगढ़ 18, सरायकेला तीन, सिमडेगा व प सिंहभूम में 10-10 संक्रमित मिले हैं.
शनिवार को 367 संक्रमित की रिपोर्ट आई निगेटिव
शनिवार को 367 संक्रमितों की रिपोर्ट निगेटिव आई हैं. इनमें बोकारो 59, देवघर 25, धनबाद 14, दुमका नौ, जमशेदपुर 50, गढ़वा तीन, गिरिडीह पांच,गोड्डा नौ, हजारीबाग सात, जामताड़ा चार, खूंटी 24, पलामू 14, रामगढ़ पांच, रांची 101, साहिबगंज दो, सरायकेला 16, सिमडेगा पांच व पश्चिम सिंहभूम से 15 की रिपोर्ट निगेटिव आई है.