रांची : झारखंड में कोरोना संक्रमण की दर कम होने के बावजूद चार जिलों-रांची, रामगढ़, पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला में अब भी खतरा बरकरार है. इन जिलों को रेड जोन में रखा गया है. झारखंड में संक्रमण की औसत दर 2.15 फीसदी है. जबकि, उक्त चारों जिलों में यह दर अधिक है. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, रांची संक्रमण की दर 4.66 फीसदी, रामगढ़ 4.09 फीसदी, पूर्वी सिंहभूम में 3.34 फीसदी और सरायकेला में 2.34 फीसदी है.
आपको बता दें कि झारखंड में पिछले 24 घंटे में 510 नए मरीज मिले हैं. वहीं 890 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं, जबकि 11 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 93,035 हो गई है जबकि 84,461 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं. वहीं अबतक 798 लोगों की मौत हो चुकी है. सूबे में एक्टिव मरीजों की संख्या 7,776 रह गई है.

राज्य में संक्रमित कम हो रहे हैं
झारखंड में पिछले एक माह में संक्रमितों की संख्या कम होती जा रही है. राज्य में अबतक 93,035 संक्रमित मिल चुके हैं. इनमें 84,461 स्वस्थ हो चुके हैं और 798 की मौत हो चुकी है. 11 अक्टूबर तक कुल एक्टिव केस 8167 हैं. राज्य में सितंबर के पहले सप्ताह यानी 31 अगस्त से छह सितंबर तक में 12,629 पॉजिटिव मिले थे. वहीं एक माह बाद पांच से 11 अक्टूबर के बीच 5315 नए पॉजिटिव मिले हैं.