रांची : झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 189 नए केस सामने आए हैं. इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3963 पहुंच गया है. अबतक 2351 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. 33 मरीजों की मौत हो चुकी है. राज्य में फिलहाल 1579 एक्टिव मामले हैं.
43 संक्रमित हुए स्वस्थ
झारखंड में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 189 नए मामले आए हैं. इस तरह राज्य में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 3,963 पहुंच गई है. सोमवार को कोरोना से किसी की मौत की खबर नहीं है, लेकिन राज्य में 33 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है. राज्य में एक दिन में 43 लोग ठीक भी हुए हैं.
एनटीपीसी के जीएम व पुलिस पदाधिकारी कोरोना संक्रमित
जामताड़ा जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. सोमवार को चार संक्रमित मरीज मिले हैं. इसके साथ ही जिले में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर नौ हो गई है. कोरोना संक्रमित कुल मरीजों का आंकड़ा 37 हो गया है. एनटीपीसी के जीएम व पुलिस पदाधिकारी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
तीन भाइयों की मौत, चौथा रिम्स रेफर
धनबाद में कोरोना से तीन भाइयों की मौत के बाद 70 साल के चौथे भाई की भी तबीयत खराब हो गई है. उसे भी सांस लेने में दिक्कत हो रही है. सोमवार को उसे रिम्स रेफर कर दिया गया है.
मंत्री और उनकी पुत्री की रिपोर्ट फिर पॉजिटिव
कोरोना संक्रमण की चपेट में आए झारखंड के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर और उनकी पुत्री का इलाज रिम्स के कोविड-19 अस्पताल में चल रहा है. सोमवार को दोनों की दोबारा सैंपल जांच की गई, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
ग्रोथ रेट में तेजी से वृद्धि
झारखंड में 30 जून तक कोरोना के मरीजों के बढ़ने की दर 1.78 प्रतिशत थी, जो अब बढ़ कर 4.68 प्रतिशत हो गई है. तब मरीजों के दोगुने होने की दर 39.33 दिन थी, जो अब घट कर 15.15 दिन हो गई है. यानी यही रफ्तार रही, तो 15 दिनों में मरीजों को संख्या दोगुनी हो जाएगी.
जुलाई में तेजी से बढ़ते मामले
झारखंड में कोरोना का कहर जारी है. जुलाई में लगातार संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. 30 जून तक राज्य में कुल 2490 पॉजिटिव मिले थे, वहीं एक्टिव केस 591 ही थे. उस वक्त तक यह माना जा रहा था कि राज्य में कोरोना काफी हद तक काबू में है, लेकिन इसके बाद अगले 13 दिनों में 1473 नए संक्रमित मिल चुके हैं.