रांची : झारखंड में रविवार को 2,296 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या बढ़कर एक लाख 39 हजार 384 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अब स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर एक लाख 24 हजार 238 हो गई है.
आज 635 संक्रमित मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी मिली. वहीं 21 संक्रमितों की मौत विभिन्न अस्पतालों में हो गई. इसके साथ ही कोविड-19 संक्रमण से मरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 1,213 पहुंच गई है. जबकि 13,933 मरीजों का इलाज राज्य के विभिन्न कोविड अस्पतालों और होम आइसोलेशन में चल रहा है.
इन जिलों में मिले कोरोना संक्रमित मरीज
रांची में आज सबसे अधिक 1076 नए संक्रमित मिले, वहीं पश्चिमी सिंहभूम में 362, बोकारो (57), चतरा (10), देवघर (64), धनबाद (46), दुमका (128), गढ़वा (20), गिरिडीह (5), गोड्डा (45), गुमला (30), हजारीबाग (66), जामताड़ा (44), खूंटी (26), कोडरमा (70), लातेहार (42), लोहरदगा (25), पाकुड़ (26), पलामू (3), रामगढ़ (53), साहेबगंज (55), सरायकेला (6), सिमडेगा में 10 और पश्चिमी सिंहभूम जिले में 27 नए संक्रमित मिले.
कोरोना संक्रमितों के ठीक होने की दर में आई कमी
वहीं राज्य में कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने वाले मरीजों का दर घटकर 89.13 प्रतिशत जा पहुंचा है, जबकि राष्ट्रीय औसत 90.40 प्रतिशत है. वहीं मृत्यु दर 0.87 प्रतिशत है, जबकि राष्ट्रीय औसत 1.30 प्रतिशत है.
कोरोना वायरस कोविड-19 की महामारी की रोकथाम और इसके संक्रमण के बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग के किए जा रहे कामों को समय से पूरा करने और कई अन्य जरूरतों को देखते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा के दो अधिकारियों को विशेष कार्य पदाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है. स्वास्थ्य विभाग में विशेष कार्य पदाधिकारी के रूम में प्रतिनियुक्त होने वाले दो आईएएस अधिकारियों में ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त सचिव आदित्य रंजन और भू अर्जन निदेशक कर्ण सत्यार्थी शामिल हैं.
इधर, झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने की डॉ. हर्षवर्धन से बात कर कोरोना की दवा उपलब्ध कराने का आग्रह किया. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने आज फोन पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से बात कर कोरोना के इलाज वाली दवा उपलब्ध कराने का आग्रह किया.