रांची : झारखंड में पिछले 24 घंटे में 55 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2863 हो गई है. राज्यभर में अब तक 2068 मरीज कोरोना की जंग जीत चुके हैं. अब तक कोरोना से 20 संक्रमितों की मौत हो गई है.
गली-मोहल्ले से मिल रहे कोरोना संक्रमित
झारखंड में अब गली-मोहल्ले से कोरोना संक्रमित मिलने लगे हैं. इससे संक्रमितों की संख्या अचानक बढ़ी है. हाल के दिनों में मिले संक्रमितों की कोई ट्रैवेल हिस्ट्री नहीं रही और न ही किसी कोरोना संक्रमित से उनका सीधा संपर्क हुआ है. राजधानी रांची में छह से ज्यादा ऐसे मामले सामने आए हैं.
कम्युनिटी ट्रांसमिशन की आशंका
झारखंड में कोरोना वायरस का संक्रमण अब कम्युनिटी ट्रांसमिशन की तरफ बढ़ रहा है. हालांकि, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आइसीएमआर) फिलहाल इस बात से इनकार कर रहा है. मौजूदा वक्त में राज्य में मिल रहे कोरोना संक्रमितों के अध्ययन के आधार पर विशेषज्ञ डॉक्टर कम्युनिटी ट्रांसमिशन की आशंका जाहिर कर रहे हैं.
छुट्टी से लौटने पर कराई कोरोना जांच
राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) में इलाज करा रहे चारा घोटाला के आरोपी बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की सुरक्षा में एएसआई तैनात था. छुट्टी से लौटने के बाद सीधे ड्यूटी पर जाने की बजाय उसने अपनी कोरोना जांच कराई. छह जुलाई, 2020 को उसमें कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई. इसके बाद से पुलिस महकमा परेशान है.
लालू प्रसाद की सुरक्षा में तैनात एएसआई कोरोना संक्रमित
झारखंड पुलिस में सोमवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब राजधानी रांची के सुखदेवनगर थाना के एक सहायक अवर निरीक्षक (एएसआइ) समेत 4 पुलिसकर्मियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई. सोमवार (6 जुलाई) को एएसआइ की कोरोना जांच रिपोर्ट आई, जिसमें कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई. एएसआइ राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) में लालू प्रसाद यादव की सुरक्षा में तैनात था.
23 मरीज हुए स्वस्थ
झारखंड में अब तक 2863 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जा चुके हैं. इनमें 2068 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 20 मरीजों की मौत हो चुकी है. छह जुलाई (सोमवार) को 23 मरीज स्वस्थ हुए हैं. इनमें पूर्वी सिंहभूम छह, देवघर तीन, गुमला दो, गिरिडीह दो, हजारीबाग एक, कोडरमा तीन, लोहरदगा चार, पाकुड़ और पलामू से एक-एक मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं.
चार पुलिसकर्मी भी कोरोना पॉजिटिव
रांची से पिछले 24 घंटे में 10 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इन संक्रमितों में चार पुलिसकर्मी हैं. इनमें तीन पुलिसकर्मी हिंदपीढ़ी थाने के हैं, जबकि चौथा सुखदेवनगर थाने का एएसआइ हैं, जो रिम्स में भर्ती लालू प्रसाद की सुरक्षा में थे. इसके अलावा लोहरदगा से मिले दो संक्रमितों में वहां के सिविल सर्जन भी शामिल हैं.