रांची : राज्य में रविवार को कोरोना के 933 नए संक्रमितों के मिलने की पुष्टि हुई है. नए संक्रमितों में सबसे ज्यादा रांची के 374 हैं. वहीं नौ कोरोना संक्रमितों की मौत हुई, जिनमें तीन रांची के थे. हालांकि, तीनों संक्रमित को गंभीर बीमारी भी थी. रविवार को हुई नौ मौत में से रांची तीन, लातेहार दो, पूर्वी सिंहभूम दो तथा चतरा व प.सिंहभूम में एक-एक मौत हुई है. इसके साथ ही राज्य में कुल मौत की संख्या 743 हो गई है.
राज्य में कहां से मिले कितने संक्रमित
रविवार को पूर्वी सिंहभूम 74, पश्चिमी सिंहभूम 64, धनबाद 55, बोकारो 49, गोड्डा 32, देवघर 30, हजारीबाग 31, लातेहार 31, गुमला 26, रामगढ़ 22, सरायकेला 21, गिरिडीह 18, जामताड़ा 18, खूंटी 17, कोडरमा 17, गढ़वा 14, दुमका 10, साहेबगंज 10, चतरा सात, पाकुड़ छह, सिमडेगा पांच व पलामू दो नए संक्रमित मिले हैं. इस तरह अब राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 75,531 हो गई है. इनमें से 10,936 केस एक्टिव हैं.
राहत की खबर यह है कि रविवार को राज्य भर में 907 कोरोना संक्रमित स्वस्थ भी हुए. स्वस्थ होनेवालों में सबसे ज्यादा रांची 291, पूर्वी सिंहभूम 119, बोकारो 69, पश्चिमी सिंहभूम 53, गोड्डा 50, देवघर 44, गढ़वा 42, हजारीबाग 39, कोडरमा 38, चतरा 34, धनबाद 29, सिमडेगा 27, रामगढ़ 20, सरायकेला 19, जामताड़ा 11, गुमला 10, दुमका सात, साहेबगंज चार व खूंटी का एक संक्रमित शामिल हैं. कोरोना को हरा कर राज्यभर में स्वस्थ होने वालों की संख्या 75,531 पहुंच गई है.
राज्य में रिकवरी रेट 86.60 फीसदी पहुंचा
राज्य का रिकवरी दर 86.60 फीसदी पहुंच गया है. वहीं देश का रिकवरी रेट 84.10 फीसदी है. जारकारी के अनुसार राज्य का रिकवरी दर तेजी से बढ़ रहा है. राहत की बात यह भी है कि राज्य में मृत्यु दर 0.85 है, जो राष्ट्रीय दर से बहुत कम है.