रांची : झारखंड में शुक्रवार को 28,162 सैंपल की जांच हुई और 1.54 फीसदी यानी कुल 435 संक्रमित मिले हैं. वहीं तीन संक्रमितों की मौत हो गई है. इनमें जमशेदपुर से दो व गोड्डा से एक संक्रमित की मौत हो गई है. अब तक कुल 862 की मौत हो चुकी है. राज्य में कोरोना के कुल 99,045 पॉजिटिव मिले चुके हैं. जिसमें 93.01 फीसदी यानी 92,128 स्वस्थ हो चुके हैं. इस समय कुल एक्टिव केस 6,055 है. सरायकेला, पाकुड़ व लातेहार जिलों में शुक्रवार को एक भी संक्रमित नहीं मिले हैं.
नए पॉजिटिव मिले
शुक्रवार को रांची से सर्वाधिक 103 संक्रमित मिले हैं. वहीं बोकारो 65, चतरा पांच, देवघर 28, धनबाद 24, दुमका 10, पूर्वी सिंहभूम 36, गढ़वा छह, गिरिडीह पांच, गोड्डा 16, गुमला व हजारीबाग 11-11, जामताड़ा 14, खूंटी 19, कोडरमा एक, लोहरदगा 10, पलामू नौ, सिमडेगा तीन व पश्चिमी सिंहभूम से 46 संक्रमित मिले हैं.

499 निगेटिव हुए
शुक्रवार को 499 संक्रमितों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. इनमें बोकारो 27, देवघर 28, धनबाद 26, दुमका एक, जमशेदपुर 50, हजारीबाग 26, जामताड़ा पांच, खूंटी 25, कोडरमा 34, लातेहार 12, रांची 159, साहिबगंज दो, सरायकेला 15, व प. सिंहभूम से तीन मरीज स्वस्थ हुए हैं.
सदर अस्पताल के कोविड विंग में 26 संक्रमित भर्ती
रांची सदर अस्पताल के कोविड विंग में 26 संक्रमितों को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. कोरोना संक्रमित जिनको ऑक्सीजन की आवश्कता है, उनको अब जिला प्रशासन द्वारा सदर अस्पताल के कोविड विंग में भर्ती कराया जा रहा है. उपाधीक्षक डॉ. एस मंडल ने बताया कि कोविड विंग सही से संचालित हो रहा है. डॉक्टर जिनकी ड्यूटी पारस अस्पताल में लगी हुई थी, वह सदर अस्पताल के डीसीसीएच विंग में योगदान दे रहे हैं.