रांची : झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 912 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,26,141 हो गई तथा छह और लोगों की मौत हो जाने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 5,297 हो गई. झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार रात जारी आंकड़ों के अनुसार, राज्य में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 912 नए मामले सामने आए, जिनमें से राज्य की राजधानी रांची में 170, पूर्वी सिंहभूम में 219 और सिमडेगा में 200 लोग संक्रमित मिले.
रिपोर्ट में बताया गया है कि राज्य में 10,383 उपचाराधीन मरीज हैं. राज्य में अब तक 4,10,461 लोग संक्रमित होने के बाद स्वस्थ हो हो चुके हैं. राज्य में पिछले 24 घंटे में रांची और गुमला में दो-दो और धनबाद एवं कोडरमा में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई.
10,383 एक्टिव केस
पिछले एक महीने में कोरोना अपने पीक पर था. एक दिन में हजार से ऊपर नए मरीज भी मिल रहे थे. थर्ड वेब की आहट की कहर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की नींद उड़ा दी थी. लेकिन सेकेंड वेब की तरह मरीजों को हॉस्पिटल में एडमिट करने की जरूरत नहीं पड़ी. आज नए मरीजों की तुलना में रिकवरी तेजी से हो रही है. इस वजह से झारखंड में कोरोना के 10,383 एक्टिव केस बचे हैं. वहीं रांची में भी एक्टिव मरीजों की संख्या 5 हजार के नीचे आ गई है. रिकवरी रेट भी झारखंड में 96.32 पर्सेंट पर पहुंच गया है.